Search This Blog

Breaking News

पंचवर्षीय योजना (5 Year Plan)

योजना आयोग : 15 मार्च 1950 में योजना आयोग का
गठन हुआ|
* भारत का प्रधानमंत्री इसके अध्यक्ष होते थे|
* भारत सरकार किस तरह काम करे उस लिए Planning
Commission बनाया गया था और यह एक सलाहकारी
निकाय था जिसका संविधान में कही उल्लेख्य नहीं है ।
योजना आयोग ने भारत के विकास के लिए कई पंचवर्षीय
योजना बनाई ।
* सबसे पहली पंचवर्षीय योजना 1 अप्रैल 1951 से प्रारम्भ हु ई थी |
NDC (राष्ट्रीय विकास परिषद् ) : 6 अगस्त 1952 को की गई | इसे सुपर केबिनेट भी कहा जाता है|
उद्देश्य :
* योजना का अंतिम रूप से अनुमोदन करना और योजना
आयोग ने जो पंचवर्षीय योजना बनाई ,जो भी planning की गई हैं वो अच्छे से Execute हो रही है की नहीं ये देखना । इसका भी संविधान में कही उल्लेख् नहीं है।
1). प्रथम पंचवर्षीय योजना - (1951-56)

  • 1 अप्रैल 1951 से 31 मार्च 1956 तक चली । 
  • प्राथमिकता - कृषि विकास (Agriculture Development)
  • Work : भाखड़ा नागल, हीराकुंड, दामोदर घाटी जैसी बहुउदेशीय परियोजना चालू की गई।
2). द्वितीय पंचवर्षीय योजना - (1956-61)
  • 1 अप्रैल 1956 से 31 मार्च 1961 तक चली |
  • प्राथमिकता - ओद्योगिक विकास (Industrial Development)
  • Work : - राउरकेला ,भिलाई ,दुर्गापुर इस्पात सयंत्र की स्थापना 
  • “भारत सहायता क्लब” की स्थापना |
3). तृतीय पंचवर्षीय योजना - (1961-66 )
  • 1 अप्रैल 1961 से 31 मार्च 1966 तक चली ।
  • प्राथमिकता - आत्मनिर्भरता ,कृषि एवं उद्योगों पर बल दिया (Agriculture / Industrial Development)
  • Work : हरित क्रांति शुरू हुवी थी|
*1966 - 1969 तक 3 वर्षों के लिए वार्षिक योजनाए
चलाई गई।*
4). चौथी पंचवर्षीय योजना (1969-74)

  • 1 अप्रैल 1969 से 31 मार्च 1973 तक चली |
  • प्राथमिकता - स्थिरता के साथ आत्मनिर्भरता पर बल दिया गया|कृषि तथा सिचाई को भी महत्त्व दिया गया |
  • इस योजना का प्रारूप योजना आयोग के उपाध्यक्ष D R गाडगिल ने तैयार किया|
  • Work : 14 बैंको का राष्ट्रीयकरण और ISRO की स्थापना|
  • Note : इसी पंचवर्षी योजना में भारत की कृषि वृद्धि दर सर्वाधिक रही|
5). पांचवी पंचवर्षीय योजना - (1974-79)
  • 1 अप्रैल 1974 से 31 मार्च 1979 तक चली ।
  • प्राथमिकता - गरीबी उन्मूलन (निवारण ) / Poverty reduction 
  • आत्मनिर्भरता पर बल दिया गया ।
  • "गरीबी हटाओ" का नारा इसी पंचवर्षी योजना में दिया गया
  • इस योजना में पहली बार गरीबी एवं बेरोजगारी पर ध्यान
    दिया गया |
  • यह योजना समय से पहले समाप्त हो गई थी ।
  • फिर से चुनाव हुवे देश में आपातकाल भी इसी पंचवर्षीय योजना में लगा था |
  • 4 वर्ष इंदिरा गाँधी की सरकार ने चलाई।
  • 1 वर्ष मोरारजी देसाई (जनता पार्टी) द्वारा चलाई गई थी|
6). छठी पंचवर्षीय योजना (1980-85)
  •  1 अप्रैल 1980 से 31 मार्च 1985 तक चली |
  • प्राथमिकता - गरीबी निवारण , आर्थिक विकास , आधुनिकरण एवं आत्मनिर्भरता मुख्य उद्देश्य था |
  • Work : ग्रामीण बेरोजगार,गरीबी निवारण से सम्बंधित कई योजना चालू की गई
  • TRYSEM , IRDP ,NREP |
7).सातवीं पंचवर्षीय यौजना - (1985-90)
  • 1 अप्रैल 1985 से 31 मार्च 1990 तक चली |
  • * यह योजना " जॉन डब्ल्यू मिलर मॉडल " पर आधारित थी।
  • प्राथमिकता - रोजगार ,शिक्षा और जनस्वास्थ पर बल दिया गया ।* 'भोजन, काम और उत्पादन ' का नारा इसी योजना में दिया गया |
  • Work : - गरीबी की माप हुई (लकड़वाल समिति ने ) 
जवाहर रोजगार योजना |
8). ৪ वीं पंचवर्षीय योजना - (1992-97)

  • 1 अप्रैल 1992 से 31 मार्च 1997 तक चली |
  • प्राथमिकता - रोजगार वृद्धि , आधुनिकरण एवं आत्मनिर्भरता मुख्य उद्देश्य था
  • Work : - प्रधानमंत्री रोजगार योजना की शुरुआत हुवी - LPG system 3 (liberalization, privatization and globalization]




1 अप्रैल 1992 से 31 मार्च 1997 तक चली |
रोजगार वृद्धि , आधुनिकरण एवं आत्मनिर्भरता
मुख्य उद्देश्य था |
प्राथमिकता - 


⚡1 पंचवर्षीय योजना
उत्तर -कृषि की प्राथमिकता।

⚡2 पंचवर्षीय योजना
उत्तर-उद्योग क्षेत्र की प्राथमिकता।

⚡3 पंचवर्षीय योजना
उत्तर - कृषि और उद्योग।

⚡4 पंचवर्षीय योजना
उत्तर -न्याय के साथ गरीबी के विकास को हटाया।

⚡5 वीं पंचवर्षीय योजना
उत्तर -गरीबी और आत्म निर्भरता को हटाया।

⚡6 पंचवर्षीय योजना
उत्तर - 5 वीं योजना के रूप में ही जोर दिया।

⚡7 वीं पंचवर्षीय योजना
उत्तर -फूड प्रोडक्शन, रोजगार, उत्पादकता
Join-  @NAVKIRANnroaed

⚡8 वीं पंचवर्षीय योजना
उत्तर -रोजगार सृजन, जनसंख्या का नियंत्रण।

⚡9 वीं पंचवर्षीय योजना (1997-02)
उत्तर -7 प्रतिशत की विकास दर.

⚡10 वीं पंचवर्षीय योजना (2002-07)
उत्तर - स्व रोजगार और संसाधनों का विकास।

⚡11 वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12)
उत्तर - व्यापक और तेजी से विकास।

⚡12 वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17)
उत्तर -स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता {समग्र विकास} का सुधार।




जनता पार्टी सरकार ने इसे स्वीकारा था]
Work : - राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास
बैंक(N.A.B.A.R.D) की स्थापना की गई ।
- 1975 में एक योजना TPP (twenty Point Program)
गरीबी हटाओ अभियान लाया गया |
योजना अवकाश (1979 - 80)



|9 वी पंचवर्षीय योजना
10 वी पंचवर्षीय योजना
1 अप्रैल 1997 रो 31 गार्च 2002 तक चली |
1 अप्रैल 2002 रो 31 गार्च 2007 तक चलौ |
गरीबी और बेरोजगारी को
समाप्त करना |
प्राथमिकता
प्राथमिकता -
मानव विकास के साथ साथ
न्यायपूर्ण वितरण एवं समानता
पर अले दिगा गगा |
* अगले 10 वर्षों में प्रति
व्यक्ति आय को दुगना
करना |
विकास दर
विकास दर
लक्ष्य -
6.5 %
प्राप्ति - 5.5 %
लक्ष्य - 8 %
पाप्ति - 7.7%
- यह योजना अंतराष्ट्रीय मंदरी के कारण असफल रही |


Work: - प्रधानमंत्री रोजगार योजना की शुरुआत हुवी
- LPG system 3I (liberalization,
privatization and globalization]
|9 वी पंचवर्षीय योजना
|10 वीं पंचवर्षीय योजना
1 अप्रैल 1997 मे 31 मार्च 2002 तक चली |
1 अपरैल 2002 से 31 मार्च 2007 तक चली |
* गरीबी और बेरोजगारी को
प्राथमिकता -
प्राथमिकता
मानव विकास के साम साथ
न्यायपूर्ण वितरण एवं समानता
पर ब्ले दिया गया |
समाप्त करना |
* अगले 10 व्ं में प्रति
टयक्ति आय को दुगना
करना |
विकास दर
> विकास दर
लक्ष्य - 6.5 %
৪ %
प्राप्ति - 5.5 %
लक्ष्य -
पाप्ति - 7.7%
- यह योजना अंतराष्ट्रीय गंदी के बारण अराफल रही |
|11 वीं पंचवर्षीय योजना
|12 वीं पंचवषीय योजना
1 अप्रैल 2007 से 31 मार्च 2012 तक चली |
1 अप्रैल 2012 से 31 मार्च 2017 तक चली |
Rapid and inclusive growth
(तীরतम एवं समावेशी
विकास )
प्राथमिकता -
प्राथमिकता
Rapid and inclusive
growth (तीव्रतम एवं
समावेशी विकास )
विकास दर
लक्ष्य - 9 %
] 2014 में जनता पार्टी की सरजकार आई
जिसने योजना आयोग की खत्म कर
दिया .और 2015 में निति आयोग की
स्थापना की
प्राप्ति - 7.9%
Work : - आम आदमी जिमा योजना
- राजीव आवास योजना
- प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना
120 % iterao
. Transcorncn.
शिध्वतोकरण | 8८ % परेार तना दीिंग सुविधा पहुचना
O Flats Near Airport Road Mohali

No comments